महासमुन्द

वाहन ने चाट ठेला चलाने वाले को रौंदा, मौत
05-Sep-2021 5:34 PM
वाहन ने चाट ठेला चलाने वाले को रौंदा, मौत

महासमुंद, 5 सितम्बर। अज्ञात वाहन की ठोकर से चाट ठेला चलाने वाले एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के पदमपुर मार्ग की बताई जा रही है। 

थाने से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 11 सरायपाली निवासी सोहन लाल साहू पिता केवल साहू 45 साल की कल शाम सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह चाट ठेला लगाता था। वह ठेला लेकर अपने घर जा रहा था। तभी पदमपुर रोड पर कुटेला चौक की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने सोहन के ठेले को ठोकर मार दी। इससे ठेला क्षतिग्रस्त हो गया और सामान पूरा रोड पर बिखर गया। घटना में सोहन साहू गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक का बेटा खिरोंद्र यादव घटना स्थल पहुंचा और सोहन साहू को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

जुआ खेल रहे 3 गिरफ्तार
महासमुंद जिले के कोमाखान क्षेत्र के ग्राम सरईपाली में पुलिस ने जुआ खेल रहे तीन ग्रामीण को पकड़ा। ये दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। टीम ने आरोपियों के पास से 9 हजार 750 रुपए जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम सरईपाली रंगमंच के पास कुछ लोग दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर टीम ने गांव में दबिश दी और घेराबंदी कर गांव के मोरजध्वज पटेल, मोहनू धृतलहरे व ओंकार सिंह को पकड़ा है। 
 


अन्य पोस्ट