महासमुन्द

ट्रक में लोड सीमेंट व अन्य सामानों को बेचा, पेट्रोल पंप में खड़ा कर चालक फरार
05-Sep-2021 5:31 PM
ट्रक में लोड सीमेंट व अन्य सामानों को बेचा,  पेट्रोल पंप में खड़ा कर चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 सितम्बर।
जिले में एक ट्रक चालक ने ट्रक में लोड सीमेंट सहित अन्य सामान को बेच दिया और ट्रक को नुआपड़ा ओडिशा के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ धारा 409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। 

प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक ने कोमाखान क्षेत्र के व्यक्ति के पास सीमेंट बेचा है। पुलिस ने पतासाजी के बाद दो लोगों के यहां से सीमेंट बरामद कर लिया है। लेकिन चालक व सीमेंट खरीदने वाला अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

कोमाखान थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जीपीएस सिस्टम से सुवरमार क्षेत्र में पूछताछ किया गया तो मुखबिर से पता चला कि सिवनीकला के डेग लाल साहू व केरामुडा के रामाधीन ठाकुर के यहां सीमेंट की बोरी खाली हुई है। सूचना पर दोनों के घर दबिश दी गई। टीम ने डेगलाल के यहां से 92 व रामाधीन के यहां से 548 बोरी सीमेंट बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दोनों के यहां सीमेंट को रखवाया है। 

थाना प्रभारी सिद्देश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि माता रोड कैरियर प्राइवेट लिमिटेड टाटीबंद रायपुर के मैनेजर कुशल पांडे ने मामले की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार 30 अगस्त को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलआर 6600 का चालक ट्रक में 32 टन 640 बोरी सीमेंट लोड कर केसिंगा वेयर हाउस जिला कालाहंाडी ओडिशा के लिए निकला था। चालक का नाम कमलेश कुमार गुप्ता 25 साल है। वह ग्राम नौगावन पोस्ट घोघरा तहसील सिहावल जिला सीधी एमपी निवासी है। बीते 1 सितंबर को चालक जब केसिंगा नहीं पहुंचा तो कंपनी के मैनेजर ने उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। इस दौरान मोबाइल नंबर बंद था। 

पुलिस का कहना है कि ट्रक मिलने के बाद मैनेजर ने 30 से 1 सितंबर तक का जीपीएस ट्रैस किया। इस दौरान पता चला कि ट्रक 1 सितंबर शाम 4 बजकर 29 मिनट से लेकर दूसरे दिन 2 सितंबर की सुबह 7 बजकर 57 मिनट तक ग्राम सुवरमार थाना कोमाखान में खड़ा था। उसके बाद सुबह 8 बजकर 06 मिनट में ओडिशा में प्रवेश किया और 8 बजकर 35 मिनट पर ट्रक को इंडियन आयल पेट्रोल पंप नुआपाडा में खड़ा किया। चालक ने सुवरमार के पास ही ट्रक में मोड सीमेंट सहित अन्य सामान को बेचा है।
 


अन्य पोस्ट