महासमुन्द

तुरेंगा संकुल केंद्र में विदाई समारोह
04-Sep-2021 7:53 PM
 तुरेंगा संकुल केंद्र में विदाई समारोह

महासमुंद, 4 सितम्बर। ग्राम तुरेंगा के संकुल केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त हुए शिवकुमार दीवान को संकुल परिवार की ओर से शालए श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके सहकर्मियों व शिवकुमार दीवान ने अब तक के अनुभवों व अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस दौरान सभी ने सेवानिवृत्त समन्वयक का स्वागत किया गया और गांव का भ्रमण भी किया गया। इस अवसर पर शिक्षक विजय राजपूत, शाहिद खान, सुशीला भगत, आरडी चंद्राकर, आरएस ध्रुव, चंद्रशेखर फुटन, दीनदयाल ध्रुव, सुरेश देवांगन, शंकर ठाकुर, लोकनाथ पटेल, नारद निर्मलकर, खिलेश, सकून ध्रुव, नवरत्न सिदार, दिनेश पटेल, लोकनाथ पटेल, खिलेश, सुनीता तारम, रवि पटेल, खगेश, उषा पटेल, तीनि देवदास, तारा सिदार, मनहरे के साथ अन्य शिक्षक मौजूद रहे और शिवकुमार दीवान को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट