महासमुन्द

वनभूमि से कब्जा हटाया, एक गिरफ्तार
04-Sep-2021 7:50 PM
  वनभूमि से कब्जा हटाया,  एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 4 सितंबर। स्थानीय वन विभाग द्वारा दो हेक्टयर वन भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश भर में वन भूमि पर कब्जा कर वन अधिकार पाने की नीयत से लगातार जंगल कटाई हो रही है, जिससे जंगलों का रकबा भी दिनोदिन घटता जा रहा है। गुरुवार को वन विभाग के अमले ने स्थानीय वन एस डीओयू आर बसन्त एवं रेंजर एस आर निराला के नेतृत्व में बुंदेली क्षेत्र में हरे भरे पेड़ पौधों को काट कर दो हेक्टयर में कब्जा कर चुके मनोज दास ग्राम बुंदेली से अतिक्रमित वन भूमि को मुक्त करवाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान वन विभाग के दर्जनों अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट