महासमुन्द

कार की ठोकर से एक की मौत
04-Sep-2021 7:08 PM
कार की ठोकर से एक की मौत

महासमुंद, 4 सितम्बर। कार की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देवानंद ठाकुर पिता सुखीराम ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी दावनबोर थाना बागबाहरा के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि बागबाहरा से झलप रोड सिर्री सुखरीडबरी के बीच अज्ञात गाड़ी के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मृतक की साइकिल को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर फरार हो गया। घटना में देवानंद की मौके पर ही मौत हो गई।
 


अन्य पोस्ट