महासमुन्द

सूने मकान में चोरी
04-Sep-2021 7:07 PM
सूने मकान में चोरी

महासमुंद, 4 सितंबर। कोतवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर ने सूने मकान से 20 हजार रुपए नगदी के अलावा 10 हजार के जेवर की चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार एनएच- 353 में खरोरा तालाब के पास पास रहने वाली परमा साहू 2 सितंबर को घर में ताला लगाकर अपने बीमार पिता को देखने सुभाष नगर गई थी। दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे जब परमा का बेटा डोमेश साहू घर पहुंचा तो बेडरूम और किचन का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे सोने का गुलबंद, दो मंगलसूत्र, दो पायल और 20 हजार नगदी गायब थे। 
 


अन्य पोस्ट