महासमुन्द

जिले में चिटफंड कंपनियों में रकम जमा करने वाले 87 हजार ने आवेदन दिए
04-Sep-2021 6:46 PM
जिले में चिटफंड कंपनियों में रकम जमा करने वाले 87 हजार ने आवेदन दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 सितम्बर।
चिटफंड कंपनियों में रकम जमा करने वाले 87 हजार से अधिक लोगों के आवेदन जिले के एसडीएम कार्यालय में जमा हो चुके हैं। अब इन आवेदनों की एंट्री जारी है। एंट्री पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।  महासमुंद जिले में चिटफंड कंपनियों में रकम जमा करने वाले 87081 निवेशकों ने अंतिम तिथि तक अपने आवेदन प्रस्तुत किए हैं।

आवेदनों में सर्वाधिक बागबाहरा ब्लॉक से हैं। यहां 28200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह महासमुंद ब्लॉक से 25000, सरायपाली से 17934 और पिथौरा ब्लॉक से 15947 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें ज्यादातर आवेदन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के हैं। इन सभी आवेदनों को संबंधित एसडीएम कार्यालयों में एंट्री की जा रही। पूरी एंट्री दो.तीन दिन में हो जाएगी। ज्ञात हो कि सीएम भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।

बीते 2 जुलाई को सीएम हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला स्तर पर निवेशकों और स्थानीय लोगों से चिटफंड कंपनियों की सम्पत्तियों की जानकारी लेकर वसूली के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश भी सीएम ने दिए थे। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 187 अनियमित चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 427 प्रकरण पंजीबद्ध है। इनमें से 265 प्रकरण न्यायालयों में विचाराधीन हैं। अब तक चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर नौ करो? 32 लाख रुपए की वसूली की गई है तथा 17 हजार 322 निवेशकों को सात करो? 86 लाख रुपए वापस किए गए हैं।
 


अन्य पोस्ट