महासमुन्द
रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने विविध खेल
04-Sep-2021 6:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 सितम्बर। कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला खेल अधिकारी को लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता (बेहतर इम्यूनिटी सिस्टम) को मजबूत करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।
इसी के तहत खेल विभाग व जिला खेल संघ के आह्वान पर जिला प्रशासन महासमुंद के सहयोग से स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार को सवेरे 6.30 से 8 बजे तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करने हेतु योगा, जुंबा, कराटे, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व क्रिकेट के साथ विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गई। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि इस अवधि में शामिल लोग अपनी इच्छानुसार संचालित गतिविधियों में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर गतिविधियों में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे