महासमुन्द

कक्षा की दीवारों पर दीमक...
04-Sep-2021 3:10 PM
कक्षा की दीवारों पर दीमक...

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 4 सितम्बर
। यह फोटो सिरुगड़ी प्राथमिक शाला का है। इसे 'छत्तीसगढ़Óअखबार के एक पाठक ने भेजा है। फोटो में दिख रहा है कि किस तरह कक्षा की दीवारों पर दीमक का कब्जा है। एक कमरे की छत का प्लास्टर झड़ रहा है। इन कक्षाओं में दो-तीन साल से बच्चे नहीं बैठते नहीं हंै। क्योंकि यहां हादसे का बड़ा डर है। लिहाजा बच्चों की कक्षाएं बगल में ही स्थित सामुदायिक भवन में लग रही हैं। आरोप है कि कई बार शिक्षा विभाग, आरईएस को जानकारी देने के बाद भी सुधार की कोशिश नहीं हुई। 
 

 


अन्य पोस्ट