ताजा खबर
रूस में दर्ज कोरोना के 14,185 नए मामले
15-Feb-2021 9:43 AM
information courtesy worldometer
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मॉस्को, 15 फरवरी (आईएएनएस)| रूस में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,185 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो एक दिन पहले दर्ज हुए 14,861 मामलों से कुछ कम है। यहां के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने इसकी जानकारी दी है। सेंटर के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वक्त यहां संक्रमितों की संख्या 4,071,883 है। अब तक कुल 80,126 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 3,593,101 मरीज वायरस को मात देकर पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं।
रूस में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मॉस्को है। यहां 1,559 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या 956,178 हो गई है।
देश में अब तक 10.68 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


