ताजा खबर

दिशा बैठक में सांसद की दो टूक—विकास कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखना चाहिए
16-Jan-2026 8:07 PM
दिशा बैठक में सांसद की दो टूक—विकास कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखना चाहिए

रायपुर, 16 जनवरी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रायपुर संसदीय क्षेत्र के दो जिलों में विकास कार्यों की धीमी गति पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने जिला अधिकारियों से दो टूक कहा कि विकास कागज़ों में नहीं, ज़मीन पर दिखना चाहिए।

बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति, पेयजल संकट, अधूरे निर्माण कार्य, वीबी रामजी  पीएम आवास, ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला जैसे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की ।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट संदेश दिया कि विकास केवल कागज़ों तक सीमित न रहे, बल्कि उसका वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने पेयजल संकट, अधूरे निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण कौशल विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला-बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा कर जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े और स्पष्ट निर्देश दिए।

जल संरक्षण को लेकर सांसद  अग्रवाल ने  कुओं को मल्टी-पर्पज उपयोग में लाने, प्रत्येक स्कूल, PHC एवं CHC में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य करने तथा गर्मी से पहले अप्रैल माह तक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 2028 तक जिले के प्रत्येक घर तक नल से जल पहुँचाने के लक्ष्य को उन्होंने प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा।

सड़क निर्माण और आधारभूत ढांचे को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के तहत 21 गांवों में लंबित सड़क कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने, नई बनी RCC सड़कों को दोबारा खोदे जाने पर नाराजगी जताते हुए बेहतर समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ में स्वीकृत सड़कों की तुलना में रायपुर को कम स्वीकृति मिलने पर उन्होंने चिंता व्यक्त कर जर्जर सड़कों और नई सड़कों की आवश्यकता की विस्तृत जानकारी मांगी।

ग्रामीण हितों के सशक्त पक्षधर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गांव के आबादी क्षेत्रों को आबादी भूमि घोषित कर पट्टा वितरण और स्वामित्व कार्ड जारी करने की प्रक्रिया तेज करने पर जोर दिया, ताकि ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को तेज करने के भी उन्होंने सख्त निर्देश दिए।

बैठक में राजस्व मंत्री  टंक राम वर्मा, विधायक  पुरंदर मिश्रा,  मोतीलाल साहू,  अनुज शर्मा,  सुनील सोनी,  जिला पंचायत अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल,  कलेक्टर 

 गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक  लाल उमेद सिंह, निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ  विश्वरंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट