ताजा खबर
दो छात्रा के खुदकुशी का प्रयास और प्रताडऩा मामले में जांच टीम ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। मोहला-मानपुर जिले में संचालित केंद्रीय एकलव्य आवासीय स्कूल में दो छात्राओं के खुदकुशी करने के असफल प्रयास और अन्य छात्रों को प्रताडि़त करने के मामले में प्रशासनिक टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्राचार्य और अधीक्षक को तत्काल पद से हटा दिया गया है। जांच टीम ने कलेक्टर तुलिका प्रजापति को आवासीय विद्यालय की गतिविधियों से जुड़ी आंतरिक रिपोर्ट सौंप दी।
बताया जा रहा है कि इसमें कई तरह की गंभीर तथ्यों को रिपोर्ट में शामिल किया गया है। एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रशासनिक ढांचा को लेकर भी व्यवस्थित करने जांच टीम ने रिपोर्ट में दर्ज की है। वहीं दीगर राज्यों के पदस्थ शिक्षकों के आचरण और रवैये को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
इस संबंध में मोहला एसडीएम हेमेन्द्र भुआर्य ने 'छत्तीसगढ़Ó से चर्चा में कहा कि कलेक्टर को जांच समिति ने रिपोर्ट सौंपी है। इस पर निर्णय होना शेष है।
उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि आवासीय परिसर में छात्राओं को बालक विद्यार्थियों द्वारा प्रताडि़त करने की जानकारी मिली है।
उधर, मोहला-मानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने भी छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
बताया जा रहा है कि चाईल्ड वेलफेयर की जिला स्तरीय समिति की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है। आवासीय विद्यालय में पिछले सप्ताहभर के भीतर दो छात्राओं ने खुदकुशी करने की नीयत से जान देने की कोशिश की है। इसके पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। इसके बाद अपर कलेक्टर की अगुवाई में एक टीम ने मामले की जांच की है। जांच में कई खामियां मिली है।
छात्राओं की मनोदशा और स्थिति को लेकर भी प्रशासनिक टीम ने अपनी ओर से आवश्यक सलाह दी है। इस बीच कलेक्टर ने प्राचार्य और हास्टल वार्डन को पद से हटा दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।


