ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 16 जनवरी। सरगुजा पुलिस ने अपहरण के एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान मध्यप्रदेश के चार अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं चार मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना गांधीनगर एवं थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। अपहरण की सूचना मिलते ही एसएसपी द्वारा जिला मुख्यालय के सभी आउटर रास्तों सहित सीमावर्ती जिलों के थानों को कड़ी नाकेबंदी के निर्देश दिए गए थे।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी हिरालाल साहू, निवासी फुन्दुरडिहारी तुर्रापानी, थाना गांधीनगर ने 15 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मकान में करीब 15 दिनों से एक युवती किराये से रहकर पास ही काम कर रही थी। 15 जनवरी की शाम मकान के पास कुछ लोगों द्वारा युवती को जबरन कार में बैठाकर अपहरण कर लिया गया। घटना के दौरान युवती के चिल्लाने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तथा कुछ लोगों ने कार का पीछा भी किया। अपहरण में प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट डिजायर क्रमांक एमपी 13 सीसी 4342 बताया गया।
रिपोर्ट के आधार पर थाना गांधीनगर में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।
सीसीटीवी और साइबर इनपुट से मिला सुराग
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें कुछ व्यक्ति युवती को जबरन कार में बैठाते हुए दिखाई दिए। साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर युवती को कोरिया-मनेन्द्रगढ़ मार्ग की ओर ले जाया जाना पाया गया। इसके बाद अन्य जिलों को भी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचित कर नाकेबंदी कराई गई।
थाना मनेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा वाहन को रोककर जांच की गई, जिसमें कार के अंदर एक युवती मिली, जो पुलिस को देखकर रोने लगी। युवती सहित आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना मनेन्द्रगढ़ में रखा गया। मौके पर पहुंची थाना गांधीनगर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर युवती को सुरक्षित बरामद किया।
शादी से इंकार करने पर रची गई थी साजिश
महिला अधिकारी द्वारा लिए गए कथन में युवती ने बताया कि आरोपी रामप्रसाद एवं उसके तीन साथियों ने जबरन उसे कार में बैठाया और जान से मारने की धमकी दी। पूछताछ में आरोपी रामप्रसाद ने स्वीकार किया कि वह शादीशुदा है और पूर्व में उसकी युवती से पहचान थी। युवती द्वारा शादी से इंकार किए जाने पर वह नाराज हो गया और अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई।
गिरफ्तार आरोपियों में रामप्रसाद तंवर भवानीपुरा, थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ (म.प्र.),लालचंद्र भौईकला, थाना वालंता, जिला झालावाड़ (म.प्र.),कमलेश तंवर राजगढ़ (म.प्र.),भंवरलाल विडीवैड, थाना भोजपुर, जिला राजगढ़ (म.प्र.) शामिल हैं।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार एवं चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


