ताजा खबर

निशुल्क कोचिंग संस्था युवा ने अपना रजत जयंती स्थापना दिवस मनाया
16-Jan-2026 6:29 PM
निशुल्क कोचिंग संस्था युवा ने अपना रजत जयंती स्थापना दिवस  मनाया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी ।
 निशुल्क कोचिंग संस्था*युवा* ने विगत दिनों अपना रजत जयंती स्थापना दिवस  आयोजित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदार गुप्ता, अध्यक्ष, अपेक्स बैंक; विशिष्ट अतिथि  श्रीनिवास राव मद्दी, चेयरमैन, स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन थे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता  पुरंदर मिश्रा, विधायक ने किया। कार्यक्रम में कबीर विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष संत रविकर दास साहेब भी उपस्थित थे।

संस्था युवा के संस्थापक  एम राजीव ने  विगत 25 वर्षों के क्रिया कलापों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग देने वाली प्रदेश की एकमात्र संस्था है जिसने इन 25 वर्षों में साल के पूरे 365 दिनों में बगैर किसी अवकाश के क्लास का संचालन किया। श्री राजीव ने कहा कि कोरोना के दौरान भी ऑनलाइन माध्यम से क्लास का संचालन किया गया। इन पच्चीस वर्षों में संस्था ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से लगभग बीस हजार बच्चों को अपना मार्गदर्शन दिया। इनमें से भी लगभग 550 से अधिक बच्चों का केंद्र और राज्य सरकार के अलावा बैंकों और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था में प्रदेश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पढ़ने आते हैं और इनमें से भी बालिकाओं की संख्या अधिक होती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संस्था में दिव्यांग और ट्रांसजेंडर समुदाय से जुड़े छात्र भी पढ़ने आते हैं। श्री राजीव ने बताया कि संस्था के सफल छात्र ही बच्चों को पढ़ाने और आर्थिक रूप से सहयोग करतें हैं। इनके अलावा संस्था में आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, कॉलेज के प्रोफेसर, बैंक मैनेजर, अन्य सरकारी अधिकारी व्याख्यान के लिए आतें हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के समक्ष युवा की वरिष्ठ सदस्य सुश्री रानू शुक्ला, ब्रांच मैनेजर, जिला सहकारी बैंक, जगदलपुर और  देवलाल साहू, वरिष्ठ प्रबंधक, ओरियन्टल इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि उन्होंने अपनी सफ़लता सिर्फ युवा के वजह से ही प्राप्त की है। 
इसके उपरांत  गिरीश पंकज, प्रसिद्ध साहित्यकार;  अजय मधुकर काले, अध्यक्ष, महाराष्ट्र मंडल; डॉ रज्जू कुमार, चीफ इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्रीस;  राजेश जैन "राही", कवि; डॉ उदय भान सिंह चौहान, वरिष्ठ समाजसेवी ने संस्था "युवा" द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।


अन्य पोस्ट