ताजा खबर

चाइनीज मांझा पर कार्रवाई,कई जगहों पर छापेमारी
16-Jan-2026 6:53 PM
चाइनीज मांझा पर कार्रवाई,कई जगहों पर छापेमारी

डेढ़ सौ से अधिक नग चाइनीज मांझा जब्त 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 16 जनवरी।
प्रतिबंधित  चाइनीज मांझा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को शहर के कई पंतग दूकानों में जांच पड़ताल कर डेढ़ सौ से अधिक प्रतिबंधित चायनीज मांझा जब्त किया गया है।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के सहयोग से मोती पतंग भंडार, बूढ़ापारा एवं संजय पतंग भंडार, सत्ती बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मोती पतंग भंडार, बूढ़ापारा से 110 नग तथा संजय पतंग भंडार, सत्ती बाजार से 55 नग प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। कुल 165 नग चाइनीज मांझा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। प्रकरण में छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल के निर्देशानुसार नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही संबंधित दोनों पतंग दुकानों के संचालकों को भविष्य में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी मौके पर दी गई।


अन्य पोस्ट