ताजा खबर

पुरंदेश्वरी से मिले अजय चंद्राकर, सवन्नी से विवाद पर दी सफाई
14-Feb-2021 1:28 PM
पुरंदेश्वरी से मिले अजय चंद्राकर, सवन्नी से विवाद पर दी सफाई

पदाधिकारियों की शिकायत भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 फरवरी।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने रविवार को प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मुलाकात की। खबर है कि चंद्राकर ने पिछले दिनों प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी से विवाद पर अपनी तरफ से सफाई दी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों की भी शिकायत की। 
केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी की बैठक की सूचना नहीं देने पर चंद्राकर, भूपेन्द्र सवन्नी से भिड़ गए थे, और उन्होंने सवन्नी को खुले तौर पर फटकार लगाई थी। कुछ नेताओं ने प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को घटना की जानकारी दी थी, और अखबारों की कतरनें भी उन्हें भेजी गई थी। प्रदेश प्रभारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया था। 

प्रदेश प्रभारी ने पहले महामंत्री (संगठन) पवन साय से पूरे मामले की जानकारी ली थी। वे घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे। सूत्रों के मुताबिक चंद्राकर आज सुबह पार्टी दफ्तर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे, और प्रदेश प्रभारी से पार्टी संगठन द्वारा बैठकों की सूचना नहीं देने की शिकायत की। उन्हें बताया कि ज्यादातर बैठकों में उन्हें नहीं बुलाया जाता है, और सूचना भी देर से दी जाती है। यह सब जानबूझकर कुछ पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। 

भूपेन्द्र सवन्नी, रायपुर संभाग के प्रभारी हैं, और सीनियर नेताओं को बैठकों में बुलाने की जिम्मेदारी उन पर रहती है। यह भी कहा गया कि सवन्नी अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करने में विफल रहे हैं। इस पूरे मामले पर अजय चंद्राकर से चर्चा की कोशिश की गई, किन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया। मगर चंद्राकर के करीबी सूत्रों ने बताया कि पुरंदेश्वरी के साथ बैठक अच्छी रही है। 

पुरंदेश्वरी ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया है। वे इस मामले पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करेंगी। पार्टी के दूसरे सूत्रों के मुताबिक सवन्नी से खुले तौर पर विवाद करने के मामले में चंद्राकर को नोटिस देने की चर्चा भी चल रही थी। पार्टी का एक खेमा चंद्राकर पर कार्रवाई चाह रहा था। बहरहाल, चंद्राकर का पक्ष आने के बाद विवाद के पटाक्षेप होने के आसार हैं। 
 


अन्य पोस्ट