ताजा खबर

मैनपाट महोत्सव में लाठीचार्ज, 3 जख्मी
13-Feb-2021 2:56 PM
मैनपाट महोत्सव में लाठीचार्ज, 3 जख्मी

मंच छोडक़र चले गए खेसारीलाल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 फरवरी।
मैनपाट महोत्सव के पहले दिन देर रात भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव के कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने दर्शकों पर लाठियां बरसाई, जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई, जिसे देख भोजपुरी स्टार खेसारीलाल कुछ देर बाद मंच छोडक़र वापस चले गए। 

भगदड़ से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई एवं 2 महिलाओं को हल्की चोट लगी है। अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं मैनपाट महोत्सव में अवैध रूप से बार बनाकर शराब बिक्री भी चर्चा का केंद्र बना रहा।

जानकारी के मुताबिक मैनपाट महोत्सव में देर रात भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के बीच अचानक दर्शक बेकाबू हो गए एवं खेसारी लाल यादव को समीप से देखने आगे बढऩे लगे। कुछ दर्शक बेरीकेट के ऊपर चढक़र आगे आने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठियां बरसाई, जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई। 

इसी भगदड़ के बीच विश्रामपुर की एक ही परिवार की तीन महिलाएं दशमेत बाई, हदानी बाई व फुलेश्वरी घायल हो गईं। दशमेत बाई के पैर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गई थी, जिसे नर्मदापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसके पैर में 10 टांका लगाए, उसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई, अन्य 2 घायल महिलाओं को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 

बेंत प्रहार के बाद वहां मौजूद ग्रामीण व अभाविप के नेताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई, जिसके बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया। मैनपाट महोत्सव में हुई इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

लाठीचार्ज नहीं हुआ है-एसपी
इस घटना को लेकर सरगुजा एसपी टीआर कोसीमा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज नहीं किया गया है और न ही किसी को मारा गया है। कुछ लोग महिलाओं व बच्चे के करीब आ रहे थे, उन्हें पीछे किया गया है। घायल होने के प्रश्न पर एसपी ने कहा कि कुछ लोग बैरिकेट के नट बोल्ट को खोल दिए थे जिसके कारण उन्हें निकले हुए एंगल से चोट लगी है, किसी को मारने की वजह से चोट नहीं लगी है।

 


अन्य पोस्ट