ताजा खबर

आजाद हिन्द एक्सप्रेस कल से स्पेशल के रूप में चलेगी
13-Feb-2021 11:50 AM
आजाद हिन्द एक्सप्रेस कल से स्पेशल के रूप में चलेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 13 फरवरी।
पुणे व हावड़ा के बीच चलने वाली आजाद हिन्द एक्सप्रेस को 14 फरवरी से स्पेशल ट्रेन के रूप में रेलवे ने शुरू करने का फैसला लिया है। यह साप्ताहिक ट्रेन पुणे से 14 फरवरी (प्रत्येक रविवार) और हावड़ा से 16 फरवरी (प्रत्येक मंगलवार) को रवाना होगी। रेलवे ने जानकारी दी है कि आगामी आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा और यात्रियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन होगा। इसके अलावा केवल कन्फर्म टिकटों पर यात्रा की जा सकेगी। 


अन्य पोस्ट