ताजा खबर
छत्तीसगढ़ में जो विकास दिख रहा, वह रमन की देन-केन्द्रीय मंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। केन्द्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को यहां कहा कि बिलासपुर को एयर कनेक्टिविटी देने का फैसला लिया गया है। एक मार्च से बिलासपुर से उड़ान शुरू हो जाएगी। श्री पुरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हवाई सेेवाओं का विस्तार होगा, और देश के बड़े शहरों से रायपुर-बिलासपुर जुड़ेंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से चर्चा में केन्द्रीय विमानन मंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में भी शानदार बजट पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि हेल्थ सेक्टर में जो खामियां थीं, उसे ठीक किया गया है। कोरोना वैक्सीन बनाने में देश की दो-दो कंपनियां लगी हुई हैं। कोरोना वैक्सीन बनाने वालों में भारत विश्व के पांच देशों में शामिल है।

केन्द्रीय विमानन मंत्री ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ के लिए 3650 करोड़ का प्रावधान किया गया है। रेल क्षेत्र में यह प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर हवाई सेवा से जुडऩे जा रहा है, इस बार निर्णय ले लिया है कि एक मार्च से बिलासपुर से उड़ान शुरू हो जाएगी।
श्री पुरी ने बताया कि दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर, भोपाल और बिलासपुर का रूट बनाया गया है। हमारी मंशा है कि देश में इंटरनेशनल रूट भी तैयार हो, जैसे यूएस, कनाडा जाने के लिए हमें पहले सिंगापुर या दुबई जाना होता है। देश में ही ऐसा रूट बनाया जाए, जिससे सीधे यूएस या कनाडा की फ्लाइट देश से ही शुरू हो जाए।
केन्द्रीय विमानन मंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत 56 हवाई एयरपोर्ट विकसित किए गए हैं। रायपुर, नया रायपुर और बिलासपुर को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है। केन्द्रीय विमानन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी विकास दिख रहा है, वह रमन सिंह की देन है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बस्तर में हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए केन्द्रीय विमानन मंत्री का आभार माना है।


