ताजा खबर
ग्रामीणों की मदद से देर रात खदेड़ा गया
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 16 जनवरी। जिले के चचिया क्षेत्र में स्थित धान उपार्जन केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब इलाके में काफी दिनों से विचरण कर रहा एक दंतैल हाथी परिसर के भीतर घुस आया। हाथी ने केंद्र में बोरियों में रखे धान को खाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे जंगल की ओर खदेड़ा जा सका। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि चचिया में आदिवासी सेवा सहकारी कोरकोमा द्वारा धान उपार्जन केंद्र का संचालन किया जा रहा है। गुरुवार रात केंद्र में कर्मचारी मौजूद थे और मिलर्स के कर्मचारी ट्रक में धान लोड कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे अचानक हाथी की तेज चिंघाड़ सुनाई दी। आवाज सुनते ही कर्मचारी सतर्क हो गए और एक जगह इकट्ठा हो गए।
कुछ ही देर में एक लोनर हाथी उपार्जन केंद्र के बाहर बने घेरे को तोड़ते हुए अंदर घुस आया। हाथी ने बिना डरे बोरियों में भरे धान को खाना शुरू कर दिया। कर्मचारी दूर से यह पूरा मंजर देखते रहे और किसी तरह खुद को सुरक्षित रखा।
हाथी की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों और ग्रामीणों ने मिलकर शोर-शराबा कर और अन्य उपायों से हाथी को भगाने का प्रयास किया। काफी देर की मशक्कत के बाद हाथी जंगल की ओर लौट गया। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हाथी के उपार्जन केंद्र में घुसने और धान खाने का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


