ताजा खबर

सड़क ठेकेदार गोयल के ठिकानों पर आयकर की दबिश
16-Jan-2026 1:56 PM
सड़क ठेकेदार गोयल के ठिकानों पर आयकर की दबिश

बिलासपुर से इंदौर तक छापेमारी, दस्तावेज और डिजिटल डेटा खंगाल रही टीम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क ठेकेदार बीआर गोयल से जुड़ी कंपनियों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह आयकर की टीम पाराघाट टोल प्लाजा स्थित टोल ऑफिस पहुंची, जहां दस्तावेजों की जांच और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारी तीन अलग-अलग गाड़ियों में मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के साथ-साथ इंदौर में भी कंपनी से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा गया है। सपना–संगीता रोड स्थित कंपनी कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर के घर पर भी आयकर अधिकारी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी के बड़े पैमाने पर लेन-देन और टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों की इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आयकर विभाग की टीम कागजी रिकॉर्ड के साथ-साथ डिजिटल डेटा की भी बारीकी से जांच कर रही है। बैंक लेन-देन, प्रोजेक्ट फाइलें और टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का फोकस यह पता लगाने पर है कि कहीं आय या खर्च को छिपाकर टैक्स चोरी तो नहीं की गई।

बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सड़क, राजमार्ग, पुल और इमारतों के निर्माण का काम करती है। इसके साथ ही आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) की सप्लाई, टोल कलेक्शन और आवासीय प्रोजेक्ट्स का संचालन भी कंपनी के कार्यक्षेत्र में शामिल है। कंपनी देश के कई राज्यों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। कंपनी इंदौर की एक जानी-मानी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1986 में हुई थी। साल 2005 में यह प्राइवेट लिमिटेड बनी और बाद में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल गई।

गौरतलब है कि इससे पहले 4 दिसंबर 2025 को आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में आयरन–स्टील कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के 45 ठिकानों पर छापा मारा था। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में चार दिन चली उस कार्रवाई में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का शक जताया गया था, जिसमें करीब 200 अधिकारी शामिल थे।


अन्य पोस्ट