ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 जनवरी। धान खरीदी में गड़बड़ी के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए तखतपुर विकासखंड के खपरी गांव में संचालित बालकृष्ण फूड्स राइस मिल को सील कर दिया है। जांच में मिल परिसर से 4,504 क्विंटल धान गायब पाया गया, जिसके बाद करीब 25 करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य का धान जब्त किया गया है।
सरकारी निर्देशों के तहत धान परिवहन पर नजर रखने के लिए आईसीसीसी कमांड सेंटर बनाया गया है, जहां जीपीएस के जरिए वाहनों की निगरानी होती है। जब किसी वाहन में तय क्षमता से ज्यादा धान लदा हो या वह लंबे समय तक एक ही जगह रुका रहे, तो इसकी जानकारी पोर्टल पर दिख जाती है।
इसी ऑनलाइन सूचना के आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर तखतपुर एसडीएम नितिन तिवारी और सहायक कलेक्टर अनुव्रत कुमार के नेतृत्व में संयुक्त जांच टीम ने खपरी गांव में दबिश दी।
भौतिक सत्यापन के दौरान बालकृष्ण फूड्स और रघुवीर राइस मिल में बड़ा अंतर सामने आया। रिकॉर्ड के अनुसार मिलर द्वारा 2,42,158 बोरे (96,863.2 क्विंटल) धान उठाया गया था, लेकिन मौके पर सिर्फ 2,30,897 बोरे (92,358.8 क्विंटल) ही मिले। यानी 4,504 क्विंटल धान का कोई हिसाब नहीं मिला।
मिल संचालक बालकिशन अग्रवाल द्वारा किया गया यह कृत्य छत्तीसगढ़ राइस प्रोक्योरमेंट ऑर्डर 2016 का उल्लंघन पाया गया है। धान की रीसायक्लिंग की आशंका को देखते हुए मौके पर मौजूद 81,614 क्विंटल धान को जब्त कर लिया गया और मिल को सील कर दिया गया।
जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के रखरखाव में लापरवाही करने वाले अन्य मिलर्स के खिलाफ भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


