ताजा खबर

एग्ज़ाम से पहले सीयू के छात्र ने खुद को आग लगाई
16-Jan-2026 12:28 PM
एग्ज़ाम से पहले सीयू के छात्र ने खुद को आग लगाई

हालत गंभीर; पुलिस ने सोशल मीडिया और डिजिटल सबूतों की जांच शुरू की
'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बीए एलएलबी के छात्र आयुष यादव ने अपने किराए के कमरे में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पहले आयुष को सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर अपोलो अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया है कि आयुष मूल रूप से प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और उनकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू होने वाली थीं।

घटना से कुछ समय पहले आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक स्टोरी पोस्ट की थी। पुलिस इस पोस्ट और उससे जुड़े अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। जानकारी यह भी मिली है कि घटना से जुड़ा एक वीडियो बनाया गया हो सकता है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर सोशल मीडिया गतिविधियों सहित तकनीकी पहलुओं की गहन पड़ताल शुरू कर दी है।

विश्वविद्यालय के मीडिया सेल के प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र के आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिली है। वह अपोलो अस्पताल में उपचाराधीन है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इसे निजी मामला है, इसका शैक्षणिक कारणों से सीधा संबंध नहीं है।

कोनी थाना प्रभारी भावेश शेंडे ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। परिवार को सूचित कर दिया गया है।  


अन्य पोस्ट