ताजा खबर

स्कूल परिसर में फेंका गया नवजात, कुत्ते के मुंह में दिखे अवशेष
16-Jan-2026 12:33 PM
स्कूल परिसर में फेंका गया नवजात,  कुत्ते के मुंह में दिखे अवशेष

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 16 जनवरी। सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत जांजी गांव के शासकीय हाईस्कूल परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक दिन के नवजात को छोड़ दिया गया। नवजात के शरीर के हिस्से अलग-अलग जगहों पर मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

गुरुवार सुबह गांव के कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी उन्होंने एक कुत्ते को मुंह में कुछ लेकर भागते देखा। बच्चों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बताया, जिसके बाद लोग कुत्ते के पीछे दौड़े। इसी दौरान कुत्ते ने गांव के चौकीदार दीपक वर्मा के घर के पीछे आंगन में नवजात का सिर छोड़ दिया और भाग गया।

कुछ दूरी पर एक घर के आंगन में नवजात के शरीर का निचला हिस्सा और दोनों पैर मिले। यह दृश्य देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बरामद अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि नवजात की उम्र करीब एक दिन की थी।

पुलिस  आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात को स्कूल परिसर में किसने और किन हालात में छोड़ा। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट