ताजा खबर
रायपुर डीईओ के खिलाफ शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी। यह एक ऐसा मामला है जिसमें सरकार ने पहले जिस अफसर को गड़बड़ी की शिकायत पर सतर्कता शाखा से अलग करने की सिफारिश की थी, उसे ही वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दे दिया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश के खिलाफ कुछ नेताओं ने सीएम को शिकायत भेजी है।
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर 31 तारीख को रिटायर हुए। उनके रिटायरमेंट के साथ-साथ शिक्षा संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने एएन बंजारा को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार देने के आदेश जारी किए हैं। बताया गया कि कुछ समय पहले ही गंभीर शिकायतों के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने बकायदा संचालक को पत्र भेजकर लोक शिक्षण संचानालय में सतर्कता शाखा का कार्य देखने वाले उप संचालक आशुतोष चावरे और सहायक संचालक अशोक नारायण बंजारा की जगह पर किसी वरिष्ठतम उपसंचालक और सहायक संचालक को कार्य सौंपने के आदेश दिए थे।
यही नहीं, संचालक को दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया। मगर इस पर कार्रवाई होना तो दूर बंजारा को मौजूदा चार्ज के अतिरिक्त रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंप दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ साल पहले शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्ति घोटाला प्रकाश में आया था। इसमें भी तत्कालीन डीईओ बंजारा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे। इन सबके बावजूद उन्हें दोहरा प्रभार दे दिया गया। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री को इसके शिकायत भेजी है। उन्होंने बताया कि बंजारा भाजपा शासनकाल में 3 साल जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कई शिकायत होने के बावजूद उन्हें फिर उसी पद पर रखा गया है। इस पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।


