ताजा खबर

फर्जी खाता खोल करोड़ों का लेन-देन, तत्कालीन बैंक मैनेजर पर जुर्म, जांच
06-Feb-2021 1:25 PM
फर्जी खाता खोल करोड़ों का लेन-देन, तत्कालीन बैंक मैनेजर पर जुर्म, जांच

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 फरवरी।
राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित इंडसइंड बैंक के तत्कालीन असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बैंक मैनेजर पर आरोप है कि उसने फर्जी बैंक खाता खोलकर करोड़ों का लेनदेन किया है। विदेशों से करोड़ों रुपये मंगाने के साथ घरेलू होम प्रोडक्ट की खरीदी भी की है। यह मामला ईडी जांच के बाद उजागर हुआ है, पुलिस जांच जारी है। 
पुलिस के मुताबिक पुरानी बस्ती के अजय यदु (51) का समलेश्वरी ऑफसेट प्रिटिंग फर्म के नाम से पूर्व में कृष्णा कॉम्पलेक्स कचहरी चौक स्थित इंडसइंड बैंक में एक खाता था। उस समय उसने अपना आधार-पेन कार्ड, फोटो समेत केवाईसी बैंक में जमा किया था। बाद में उसने अपना खाता बंद करा दिया, लेकिन आरोपी बैंक प्रबंधक मनीष राव कदम ने उनके इस दस्तावेज, हस्ताक्षर का उपयोग कर कन्हैया सेल्स नाम से एक फर्जी खाता खोल लिया। 
बताया गया कि आरोपी बैंक मैनेजर ने यह खाता खोलने के बाद उससे करोड़ों का लेन-देन किया। फर्जी खाते में विदेशों से भी करोड़ों रुपये मंगाए। विदेशों से करोड़ों के घरेलू होम प्रोडक्ट की खरीदी भी की। लगातार करोड़ों के लेन-देन को देखते हुए ईडी ने अजय यदु को नोटिस भेज इसकी पूरी जानकारी मांगी, तब जाकर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके पहले उसने इस संबंध में बैंक जाकर पूछताछ की, लेकिन यहां उसे कोई जानकारी नहीं मिल पाई। आखिर में उसने इसकी शिकायत मौदहापारा पुलिस में की। 
पुलिस का कहना है कि आरोपी बैंक मैनेजर फिलहाल नौकरी में नहीं है। वह काफी पहले यहां से अपनी नौकरी छोड़ कहीं जा चुका है। पुलिस दस्तावेजों में हेराफेरी कर दूसरे फर्म के नाम से बैंक खाता खोलने और करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्जकर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 


अन्य पोस्ट