ताजा खबर

कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि होंगे मुंगेली जिले के दो स्ट्रीट वेंडर, साव ने दी बधाई
25-Jan-2026 2:25 PM
कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि होंगे मुंगेली जिले के दो स्ट्रीट वेंडर, साव ने दी बधाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 25 जनवरी।  पहली बार राज्य के शहरी स्ट्रीट वेंडर देश के गणतंत्र दिवस समारोह में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम अपने संदेश में देशभर के रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को संबोधित करेंगे।

24 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने वीडियो कॉल के माध्यम से मूंगेली नगर पालिका के बाबूलाल बुनकर और लोरमी नगर पालिका के सोना कुमार कैवर्त्य से बातचीत की। उन्होंने दोनों को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने पर बधाई दी और उनके कार्य के बारे में जानकारी ली। दोनों ही वेंडर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत से आजीविका कमा रहे हैं।
साव ने कहा कि यह क्षण छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और प्रेरणा का है। वर्षों से शहरी अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहे स्ट्रीट वेंडरों को राष्ट्रीय मंच पर सम्मान मिलना सामाजिक समावेशन, आत्मनिर्भर भारत और समावेशी विकास की भावना को दर्शाता है। गणतंत्र दिवस समारोह के साथ-साथ स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री संग्रहालय और लोटस टेंपल का भ्रमण भी कराया जाएगा। इससे उन्हें देश की लोकतांत्रिक परंपराओं, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय मूल्यों को करीब से समझने का अवसर मिलेगा।

 


अन्य पोस्ट