ताजा खबर

स्कूटी सवार युवती को हाईवा ने कुचला, मौत
25-Jan-2026 2:27 PM
स्कूटी सवार युवती को हाईवा ने कुचला, मौत

 खैरागढ़ जिले के पदमावतीपुर की घटना
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र के पदमावतपुर में रविवार सुबह एक सडक़ हादसे में रेत से भरी एक हाईवा ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह लगभग 10 से 11 बजे के बीच एक युवती दोपहिया वाहन में  पदमावतीपुर गांव से गुजर रही थी। इसी बीच एक रेत से भरी हाईवा ने युवती को चपेटे में ले लिया। जिसके चलते युवती की जान चली गई। इस घटना से बौखलाए ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। काफी देर तक वहां ग्रामीण आंदोलन करने के उद्देश्य से जमा हुए थे। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि युवती भिलाई की रहने वाली है। उधर घटना के बाद हाईवा चालक वाहन को छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया।


अन्य पोस्ट