ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 25 जनवरी। कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने चैतमा रेंज से जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी लिम्पानी और बरियमराव गांव के निवासी बताए हैं।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि लिम्पानी गांव के एक व्यक्ति ने जंगली सूअर का शिकार किया है। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गांव के बुजुर्गों की मौजूदगी में संदिग्ध के घर की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान करीब 5 किलोग्राम कच्चा जंगली सूअर का मांस, दो पुराने जबड़े और तीन पैर बरामद किए गए। इसके साथ ही शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए गए, जिनमें दो कुल्हाड़ी, एक भाला, दो हंसिया, चार बंडल बाइंडिंग वायर और एक लकड़ी का ठोस टुकड़ा शामिल है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पालमपहाड़ क्षेत्र में जाल लगाकर जंगली सूअर का शिकार किया था। जाल में फंसने से सूअर की मौत हो गई। इसके बाद उसने तीन अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर मौके पर ही जानवर को काटा और मांस आपस में बांट लिया। कुछ मांस पकाकर खाए जाने की भी पुष्टि हुई है।
साक्ष्य, बयान, पंचनामा और जब्त सामग्री के आधार पर वन विभाग ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।
24 जनवरी को सभी आरोपियों को पाली में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 फरवरी 2026 तक कटघोरा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


