ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 25 जनवरी। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज तीर्थ स्थल में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ कथित पुलिस बदसलूकी, साधु-संतों से मारपीट और बटुकों की चोटी खींचे जाने की घटना के विरोध में शनिवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने शिव हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि प्रयागराज में शंकराचार्य जी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की, जो निंदनीय और अस्वीकार्य है। सुंदरकांड पाठ के माध्यम से भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने और इस अपमान के विरोध की शुरुआत की गई है।
विजय केशरवानी ने घोषणा की कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सभी मंदिरों में क्रमवार सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। कांग्रेस नेता ने मांग की कि प्रयागराज माघ मेले के दौरान हुई इस पूरी घटना की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। दोषी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो तथा उत्तर प्रदेश सरकार साधु-संतों और शंकराचार्य से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।


