ताजा खबर

हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान की इमारत में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत
25-Jan-2026 12:09 PM
हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान की इमारत में आग लगने से तीन व्यक्तियों की मौत

हैदराबाद, 25 जनवरी। हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में स्थित चार मंजिला फर्नीचर की दुकान की इमारत से एक महिला सहित तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं, जहां आग लग गई थी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को लगी भीषण आग के बाद इमारत में दो बच्चों समेत पांच लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी गई थी और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पिछले 21 घंटे से बचाव अभियान जारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “इमारत से एक महिला समेत तीन व्यक्तियों के शव बरामद किए गए हैं। अन्य व्यक्तियों की तलाश और बचाव कार्य जारी है।”

शनिवार दोपहर आग लगने के बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और हैदराबाद आपदा मोचन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरएए) सहित कई एजेंसियों ने संयुक्त रूप से बचाव अभियान शुरू किया।

पुलिस ने बताया कि उन व्यक्तियों को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं, जिनके अंदर फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन इमारत से उठ रहे घने धुएं के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।

जिन लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है उनमें एक सुरक्षा गार्ड के परिवार के सदस्य और अन्य शामिल हैं। इमारत के बेसमेंट में कर्मचारियों के लिए रहने की सुविधा थी। (भाषा)


अन्य पोस्ट