ताजा खबर

वंदे मातरम् से गूंजेगा रिवर व्यू , आज शाम आरपीएफ बैंड की देशभक्ति संध्या में शामिल होंगे सीएम
25-Jan-2026 1:26 PM
वंदे मातरम् से गूंजेगा रिवर व्यू , आज शाम आरपीएफ बैंड की देशभक्ति संध्या में शामिल होंगे सीएम

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 25 जनवरी। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की दूसरी श्रृंखला के तहत आज 25 जनवरी की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू में विशेष देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का बैंड ग्रुप अपनी सुमधुर वाद्य प्रस्तुति से देशभक्ति का रंग बिखेरेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे।
शाम करीब 7 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् की प्रस्तुति से होगी। इसके बाद आरपीएफ बैंड ग्रुप वाद्य संगीत के माध्यम से देशभक्ति गीतों और राष्ट्रीय धुनों की प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान की मधुर धुन भी बजाई जाएगी, जिसके बाद उपस्थित नागरिक सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन करेंगे।

गौरतलब है कि वंदे मातरम् कार्यक्रम का दूसरा चरण 19 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को और मजबूत करना है। विशेष रूप से युवाओं और विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति जागरूक और प्रेरित करना इस श्रृंखला का प्रमुख लक्ष्य है।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में यातायात एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 


अन्य पोस्ट