ताजा खबर

डेंटल कॉलेज में पुलिसिया कार्रवाई की एबीवीपी ने ट्विटर पर निन्दा की
24-Jan-2026 9:16 AM
डेंटल कॉलेज में पुलिसिया कार्रवाई की एबीवीपी ने ट्विटर पर निन्दा की

रायपुर। सप्ताह भर के आंदोलन में  डेंटल कॉलेज के छात्रों के साथ हुए ऐसे व्यवहार की सरकार समर्थित संगठन एबीवीपी ने कड़े शब्दों में निन्दा की है। एक्स पोस्ट में संगठन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के शासकीय दंत महाविद्यालय, रायपुर में शिक्षावृत्ति एवं कॉलेज में व्याप्त अनेक समस्याओं को लेकर अभाविप ने विद्यार्थियों को एकजुट करते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। किंतु महाविद्यालय प्रशासन के इशारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों की गिरफ्तारी की गई, जो अत्यंत निंदनीय है।


अन्य पोस्ट