ताजा खबर

प्रधानमंत्री केरल में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे : कांग्रेस
23-Jan-2026 9:58 PM
प्रधानमंत्री केरल में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 23 जनवरी। कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसने केरल में ध्रुवीकरण की कोशिश के साथ ही मुख्य विपक्षी पार्टी को खत्म करने के लिए सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ "अपवित्र गठबंधन" किया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा क्योंकि उसे समाज के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक और भाषण, जिससे स्पष्ट हो गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा केरल को नहीं समझते हैं और प्रासंगिकता हासिल के लिए सख्त संघर्ष कर रहे हैं।"

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस पर निशाना साधने को लेकर कहा, ‘‘श्री नारायण गुरु, महात्मा अय्यंकाली और चट्टंबी स्वामीकल की भूमि पर, उन्होंने अपने बहुलवाद पर गर्व करने वाले राज्य में ध्रुवीकरण करने के असफल प्रयास में अपने चिरपरिचित सांप्रदायिक अभियान का सहारा लिया।"

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे पर निशाना साधते हुए शबरिमला में सोना गायब होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस के संबंधों को लेकर उस पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि वह राज्य में कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दे रही है। (भाषा)


अन्य पोस्ट