ताजा खबर

बसंत पंचमी पर स्कूल में चाकूबाजी, एक छात्र घायल
24-Jan-2026 11:56 AM
बसंत पंचमी पर स्कूल में चाकूबाजी, एक छात्र घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 जनवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में चाकूबाजी की एक घटना सामने आई है। इस घटना में स्कूल के 10वीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमला किया गया। हमले का आरोप उसी स्कूल में पढऩे वाले 9वीं कक्षा के एक छात्र पर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्र बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होने स्कूल आया था। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे। इसी दौरान 9वीं कक्षा के एक छात्र द्वारा चाकू से हमला किए जाने की बात सामने आई है। घटना के बाद आरोपी छात्र मौके से चला गया।

घटना के बाद घायल छात्र आशुतोष को परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से भाटापारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार छात्र को चाकू से चोटें आई हैं। इलाज जारी है और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी बाद में मिली। जब मीडिया कर्मियों ने स्कूल प्रबंधन से घटना को लेकर सवाल किए, तो इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी  डॉ. संजय गुहे को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल प्रबंधन अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र का हालचाल जाना।

स्कूल के प्राचार्य अशोक सिंह परिहार ने कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली, जिसके बाद हम अस्पताल पहुंचे। मामले की जांच चल रही है और हम हर तरह से सहयोग करेंगे। चाकू से हमला करने वाले बच्चे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 परिजनों के आरोप

घायल छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय व्यवस्था पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि स्कूल के आसपास असामाजिक गतिविधियों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए।

पीडि़त छात्र के चाचा शंकरलाल सोनी ने कहा, हमारा भतीजा कार्यक्रम देखने गया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि स्कूल के अंदर इस तरह की घटना हो जाएगी। अगर समय पर इलाज नहीं मिलता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। हम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि हमला करने वाला छात्र नशे की हालत में था, हालांकि इस संबंध में पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस स्कूल परिसर, कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी छात्र की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आपसी विवाद, पुरानी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट