ताजा खबर

रफ्तार का कहर देखने भीड़ उमड़ी
24-Jan-2026 11:50 AM
रफ्तार का कहर देखने भीड़ उमड़ी

रायपुर, 23 जनवरी। एक्सप्रेस वे पर  रफ्तार का कहर देखने यह भीड़ उमड़ी। राजा तालाब इलाके में एक्सप्रेस वे के पास पता चला की कोई लड़का बाइक से अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। इस सूचना पर पुलिस ने सफाई कामगारों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया। वहीं इस पर वहां से गुजरने वाले हर राहगीर ने रूक कर अपनी नजरें दौड़ाई। जब तक मीडिया पहुंचता तब  पता चला कि बाइक सवार की लड़का निकल कर चला गया। लेकिन उसकी बाइक इस विशाल नाले के दलदल और पानी में फंसी हुई है जिसे निकालने सफाई कर्मी जुटे हुए थे। इसे देखने भी के  लोगो का जमावड़ा लगा रहा। इससे सड़क पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही।


अन्य पोस्ट