ताजा खबर
-समीर ख़ान
मध्य प्रदेश के इंदौर ज़िले के महू में दूषित पानी पीने से दो दर्ज़न से ज़्यादा लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली है. लोगों को उलटी और दस्त की समस्या बताई जा रही है.
दूषित पानी पीने से बीमार नौ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कई मरीज़ अपने घर में ही इलाज करा रहे हैं.
महू से बीजेपी की विधायक उषा ठाकुर ने मरीज़ों से मुलाक़ात की. उषा ठाकुर ने बताया कि इस इलाक़े की समस्या यह है कि लोगों ने नाली में से नल के कनेक्शन ले रखे हैं.
उन्होंने कहा, "कैंट के सीईओ को कहा गया है कि वह नई लाइन भेजकर ऊपर से कनेक्शन करें. शुरुआती तौर पर ऐसा ही लग रहा है कि इसी कारण पानी अशुद्ध हुआ होगा, जिसका जड़ से समाधान किया जाएगा."
वहीं इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा गुरुवार देर रात महू पहुंचे और अस्पताल में भर्ती मरीज़ों से उनका हाल जाना.
शिवम वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों को जॉन्डिस की शिकायत हो रही है. उनके मुताबिक़ सबसे पहले प्रशासन की ओर से सभी के इलाज की व्यवस्था की गई.
उन्होंने बताया कि अभी छह बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
इंदौर के कलेक्टर शिवम वर्मा के मुताबिक़ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से सर्वे शुरू किया गया है. इसमें ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्हें उलटी या दस्त की समस्या है.
शिवम वर्मा ने कहा कि कई मरीज़ों का इलाज अस्पताल में जारी है और शासन लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी मरीज़ों के लिए उचित इलाज मुहैया कराने और महू कैंट बोर्ड को पानी की जांच करने और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
भागीरथपुरा में एक और मौत, अब तक 26 लोगों की जान गई
मध्य प्रदेश के इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से शुक्रवार को एक और मौत हो गई.
63 साल के बद्री प्रसाद को उलटी और दस्त होने पर इंदौर के अरविंद अस्पताल में 17 जनवरी को भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि बद्री प्रसाद को टीबी की बीमारी भी थी. बद्री प्रसाद की शुक्रवार को मृत्यु हो गई. इस तरह भागीरथपुरा क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. अब भी दूषित पानी पीने से बीमार 10 लोग अरविंद अस्पताल में भर्ती हैं. (bbc.com/hindi)


