ताजा खबर

दंतेश्वरी मंदिर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी
24-Jan-2026 12:10 PM
 दंतेश्वरी मंदिर में चोरी, पुलिस जांच में जुटी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
जगदलपुर के सिरहासार क्षेत्र में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी की सूचना सामने आई है। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश किए जाने की आशंका है और मंदिर में रखे कुछ आभूषण गायब पाए गए हैं।

पुजारियों के अनुसार, रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के बाद मंदिर बंद कर वे अपने घर चले गए थे। सुबह जब वे मंदिर पहुंचे तो पीछे का दरवाजा टूटा हुआ मिला। इसके बाद मंदिर में स्थापित प्रतिमा के पास रखे भक्तों द्वारा समर्पित आभूषण नहीं मिले। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत पुलिस टीम के साथ मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, मंदिर से क्या-क्या सामान गायब हुआ है, इसकी सूची तैयार की जा रही है। साथ ही मामले की जांच और संदिग्धों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घटना के बाद एहतियातन मंदिर को अस्थायी रूप से बंद रखा गया, जिसके कारण भक्त दर्शन नहीं कर पाए। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट