ताजा खबर
नयी दिल्ली, 23 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 61,000 से अधिक युवाओं को शनिवार को 18वें रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
पीएमओ के बयान के मुताबिक, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप रोजगार मेला इस दृष्टिकोण को अमल में लाने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है।
इसमें कहा गया कि रोजगार मेले की शुरुआत के बाद से, देश भर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं।
बयान में बताया गया कि 18वां रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, और भारत के सभी हिस्सों से चयनित नवनियुक्त उम्मीदवार सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।
नवनियुक्त अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग आदि सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। (भाषा)


