ताजा खबर
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति की जीत पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि सबसे ज़्यादा सीटें बीजेपी को मिली हैं. उनकी ज़िम्मेदारी बनती है कि वे मुंबई शहर के लोगों की समस्याएं सुलझाएं.
उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "अगले पाँच साल के लिए यहां के लोगों ने बीजेपी को मौक़ा दिया है कि मुंबई की तरक्की हो. हमने मुंबई में बहुत फ़र्क़ देखा है."
उन्होंने कहा, "मैंने तीन साल मुंबई में रहकर पढ़ाई की. उस वक़्त तो हम ख़्वाब में भी नहीं सोच सकते थे कि कोस्टल रोड जैसा कोई इन्फ़्रास्ट्रक्चर बनेगा. इसी तरह और चीज़ें मुंबई में बने तो यहां के लोगों को फ़ायदा होगा."
बीएमसी चुनाव में महायुति ने जीत दर्ज कर क़रीब तीन दशकों से चले आ रहे अविभाजित शिव सेना के दबदबे को ख़त्म किया है.
बीएमसी के सभी 227 वार्डों के नतीजे शुक्रवार की आधी रात को घोषित हुए. 227 सीटों वाली बीएमसी में बहुमत के लिए 114 सीटें चाहिए और महायुति ने 118 सीटें जीत ली हैं.
बीजेपी ने सबसे अधिक 89 सीटें जीती हैं. वहीं, उसकी सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) के खाते में 29 सीटें आई हैं. (bbc.com/hindi)


