ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 16 जनवरी। उच्च न्यायिक सेवा के चार अधिकारियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को उनके वर्तमान दायित्वों के अनुभव के आधार पर नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आदेश के तहत डॉ. ममता भोजवानी, जो वर्तमान में कोरबा में एफटीएससी (पॉक्सो) की जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थ थीं, को अब कोरबा जिले में द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सरिता दास, जो मनेंद्रगढ़ में एफटीएससी (रेप एवं पॉक्सो) की जिम्मेदारी संभाल रही थीं, उन्हें मनेंद्रगढ़ में द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
अमित राठौर, जो सारंगढ़ में एफटीएससी ( पॉक्सो ) के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश थे, अब जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सारंगढ़ के न्यायालय में द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे।
वहीं यशोदा नाग, जो कोंडागांव में एफटीएससी ( पॉक्सो) की जिम्मेदारी निभा रही थीं, उन्हें अब जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी), कोंडागांव के पद पर नियुक्त किया गया है।


