ताजा खबर
महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में मतगणना केंद्र के बाहर पुलिस का लाठीचार्ज, पूर्व महापौर घायल
16-Jan-2026 12:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महाराष्ट्र में नगरपालिका चुनावों में डाले गए वोटों की आज गिनती हो रही है.
मतगणना शुरू होने से पहले, कई स्थानों पर मतदान केंद्रों के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गई.
बीबीसी मराठी सेवा के मुताबिक़, छत्रपति संभाजीनगर में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित मतगणना केंद्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी.
इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. शिवसेना (शिंदे गुटे) का कहना है कि इस घटना में पूर्व महापौर विकास जैन घायल हो गए हैं.
शिवसेना (शिंदे गुटे) के उम्मीदवार हर्षदा शिरसात ने इस मामले में संबंधित पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


