ताजा खबर

केरल: साई के कोल्लम सेंटर में दो महिला ट्रेनी खिलाड़ी मृत पाई गईं
16-Jan-2026 12:07 PM
केरल: साई के कोल्लम सेंटर में दो महिला ट्रेनी खिलाड़ी मृत पाई गईं

-इमरान क़ुरैशी

केरल के कोल्लम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं दो महिला ट्रेनी खिलाड़ी गुरुवार की सुबह मृत पाई गईं.

इनमें से एक खिलाड़ी 17 साल की थीं और एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही थीं. वह कोझिकोड की रहने वाली थी और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थीं.

जबकि, दूसरी खिलाड़ी 15 साल की थी और तिरुवनंतपुरम में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थीं. वह कबड्डी की ट्रेनिंग ले रही थीं.

आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत आत्महत्या से हुई है. दोनों की मौत का पता तब चला, जब वे सुबह पांच बजे होने वाली ट्रेनिंग के लिए नहीं पहुंचीं.

(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

दोनों को अलग-अलग कमरे अलॉट हुए थे, लेकिन बुधवार रात 15 साल की महिला खिलाड़ी ने 17 साल की महिला खिलाड़ी के कमरे में ही रात बिताई थी.

पुलिस के मुताबिक़, जब हॉस्टल के अधिकारियों और अन्य ट्रेनी खिलाड़ियों ने बार-बार दरवाज़ा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो सुरक्षा कर्मियों और अन्य लोगों की मदद से कमरा खोला गया.

कोल्लम के पुलिस आयुक्त किरण नारायणन ने बीबीसी हिन्दी से कहा, "मौक़े पर जांच की गई. हमें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें कुछ भी साफ़ तौर पर नहीं लिखा था. उसमें सिर्फ़ अपनी जान लेने के लिए माफ़ी मांगी गई थी."

पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, "माता-पिता सदमे में हैं."

अन्य ट्रेनी खिलाड़ियों, कोच और परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट