ताजा खबर

एसईसीएल स्वास्थ्य केंद्र को मिली अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन
16-Jan-2026 12:06 PM
एसईसीएल स्वास्थ्य केंद्र को मिली अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन

कर्मचारियों और उनके परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 16 जनवरी। दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड के इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत करते हुए अत्याधुनिक सैमसंग अल्ट्रासाउंड ( वी 7 ) मशीन की शुरुआत की गई। इस मशीन का उद्घाटन 15 जनवरी को एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने किया।

उद्घाटन अवसर पर एसईसीएल की मुख्य चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. श्रुति देव मिश्रा, इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अरिहंत जैन सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को कर्मचारियों के हित में एक अहम कदम बताया।

रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अंशुमन मिश्रा ने बताया कि सोनोग्राफी आज के दौर में जांच का एक बेहद जरूरी माध्यम है। नई सैमसंग वी7 मशीन के लगने से अब इंदिरा विहार स्वास्थ्य केंद्र में ही पेट की सोनोग्राफी, सॉफ्ट टिशू जांच और रक्त नलिकाओं की जांच के लिए कलर डॉप्लर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे मरीजों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय पर सटीक जांच संभव हो सकेगी।

सैमसंग  वी7 को अपनी श्रेणी की सबसे उन्नत अल्ट्रासाउंड मशीनों में गिना जाता है। इसमें नई तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर और आधुनिक फीचर्स मौजूद हैं, जिससे उच्च गुणवत्ता और सटीकता के साथ विभिन्न प्रकार की सोनोग्राफी और कलर डॉप्लर जांच की जा सकती है।


अन्य पोस्ट