ताजा खबर
रायपुर, 15 जनवरी। मंत्रालय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव विकास शील से मंत्रालय एवं नया रायपुर स्थित कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
चर्चा के दौरान विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय एवं नया रायपुर स्थित कार्यालयों के लिए एम्बुलेंस सुविधा, इमरजेंसी चिकित्सा सहायता एवं प्रभावी रेफरल व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई।
इसके साथ ही मंत्रालय इंद्रावती भवन एवं विधानसभा के मध्य स्थित 10 बिस्तर वाले अस्पताल को पूर्ण रूप से सुचारू एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। ताकि अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
चर्चा में iGOT प्लेटफॉर्म से जुड़े प्रशिक्षण को लेकर वेतन रोके जाने एवं प्रशिक्षण का पदोन्नति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने संबंधी बाध्यता को समाप्त करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। सीएस से हिंदी में प्रशिक्षण व्यवस्था करने का निवेदन किया गया।
मुख्य सचिव ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित एवं उपयुक्त निर्देश जारी करने के लिए निर्देशित किया।


