ताजा खबर

डॉ. मोहनपात्र, डॉ. हुसैन एम्स गुवाहाटी, पटना के संचालक मंडल में सदस्य नियुक्त
15-Jan-2026 7:41 PM
डॉ. मोहनपात्र, डॉ.  हुसैन एम्स गुवाहाटी, पटना के संचालक मंडल में सदस्य नियुक्त

रायपुर, 15 जनवरी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर के दो संकाय सदस्यों को प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के संस्थान मंडलों में सदस्य के रूप में नामित किया है। डॉ. एलि मोहनपात्र, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, जैव रसायन (बायोकेमिस्ट्री) और डीन (अकादमिक्स), एआईएमएस रायपुर को एआईएमएस गुवाहाटी के संस्थान मंडल का सदस्य नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. निघत हुसैन, प्रोफेसर, विभाग पाथोलॉजी और एसोसिएट डीन (अकादमिक्स), एआईएमएस रायपुर को एआईएमएस पटना के संस्थान मंडल का सदस्य बनाया गया है। ये नियुक्तियां 30 दिसंबर 2025 को जारी अलग-अलग राजपत्र नोटिफिकेशन्स के माध्यम से औपचारिक रूप से की गईं।


अन्य पोस्ट