ताजा खबर

नक्सलियों का विस्फोटक जखीरा बरामद
15-Jan-2026 7:32 PM
नक्सलियों का विस्फोटक जखीरा बरामद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा में संयुक्त पुलिस बल को नक्सलियों के विस्फोटक जखीरे को बरामद करने में  कामयाबी मिली। इस सफलता के फलस्वरुप नक्सलियों के घातक मंसूबों पर पानी फिर गया।

थाना बारसूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्सींगबहार के जंगली पहाड़ी में माओवादी विस्फोटक की जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो आरएआर द्वारा मंगलवार को दी गई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें नक्सलियों के पाइप और प्रेशर कुकर बम की तलाश की गई। इसके अतिरिक्त नक्सलियों के विस्फोटकों का जखीरा भी खोज निकाला गया।

उक्त विस्फोटक बारसूर थाना अंतर्गत ग्राम कुरसिंगबहार के समीप वन क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रखा गया।

 मौके पर सघन तलाशी के दौरान निम्न विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। इनमें 3 पाइप बम-  लगभग 10 किलोग्राम वजन, 1 प्रेशर कुकर आईईडी -  लगभग 5 किलोग्राम वजन और 4 खाली प्रेशर कुकर प्रमुख रूप से शामिल है।

उक्त अभियान का समग्र नेतृत्व अनिल कुमार सिंह, कमांडेंट, 195 बटालियन द्वारा किया गया। इस दौरान विक्रांत वर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में 195 बटालियन की यंग पलाटून एवं बम निरोधक दस्ते की कमान संभाली गई।

 विवेक कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा 111वीं बटालियन के द्रुत कार्यबल का निर्देशन किया गया। इसी कड़ी में निरीक्षक धीरेंद्र के नेतृत्व में मुख्यालय 195 वीं बटालियन के द्रुत कार्य बल का मार्गदर्शन किया गया।

बरामद समस्त विस्फोटक सामग्री को बम निरोधक दस्ते द्वारा निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया। जिससे किसी भी प्रकार की जन और धन हानि को रोका गया। 


अन्य पोस्ट