ताजा खबर
घायलों से मिले, कहा – हादसे के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बुधवार को सिम्स और रेलवे अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और इलाज की स्थिति जानी। उन्होंने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों से पूरे हादसे की जानकारी ली और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
मीडिया से बातचीत में डॉ. महंत ने कहा कि रेल मंत्री को काम करने की स्वतंत्रता नहीं दी जाती, उनके हाथ बंधे हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं, जिन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
महंत ने दावा किया कि मौत के आंकड़ों को छिपाया जा रहा है, जबकि उनकी जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या 20 से अधिक है।
महंत ने कहा कि जहां किसी पार्टी का शासन होता है, वहां मौत के आंकड़े कम दिखाने की कोशिश की जाती है ताकि मुआवजे की जिम्मेदारी से बचा जा सके। यह बेहद दुखद और अमानवीय है कि हादसे जैसी त्रासदी में भी सच्चाई छिपाई जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रेलवे प्रशासन अब कोयला और खनिज ढोने वाली मालगाड़ियों को प्राथमिकता दे रहा है, जिससे यात्री गाड़ियों के संचालन में लापरवाही बढ़ गई है। यही लापरवाही इस तरह की दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बन रही है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें उचित मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


