ताजा खबर
लक्ष्मी मेडिकल, बीकानेर स्वीट्स, जूसी फैक्ट्री को भारी गन्दगी मिलने पर किया सील
रायपुर, 6 नवम्बर। जोन 1 अंतर्गत वार्ड 18 में आवासीय नक्शा पास करवाकर व्यवसायिक दुकान खोल देने पर सम्बंधित 3 दुकानों को तत्काल स्थल पर पहुंचकर निगम की टीम ने सील किया । वहीं 3 अन्य दुकानों लक्ष्मी मेडिकल, बीकानेर स्वीट्स, जूसी फैक्ट्री को भारी गन्दगी मिलने पर सील किया गया। ये सभी 6:दुकानदार नगर निगम को बकाया करों की अदायगी नहीं कर रहे थे। नगर निगम जोन 1 टीम द्वारा गुढ़ियारी भारत माता चौक से लेकर रिंग रोड तक अभियान चलाकर मार्ग में कब्जा जमाकर व्यवसाय कर रहे लगभग 22 ठेले, गुमटी को हटाया ।जोन 6 के महामाया मन्दिर वार्ड 65 के प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र में दो दुकानों को बकाया राशि अदा नहीं किये जाने पर तत्काल स्थल पर सील किया।
यह कार्रवाई जोन 1 'कमिश्नर डॉ दिव्या चंद्रवंशी के नेतृत्व में ईई डी. के. पैकरा, एई शरद देशमुख, जोन सहायक राजस्व अधिकारी मनीष मरकाम जोन 6 कमिश्नर हितेन्द्र यादव के नेतृत्व और जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती स्वाती शुक्ला ने किया।


