ताजा खबर

नया रायपुर के उपरवारा में कार दुर्घटनाग्रस्त, हताहत नहीं
06-Nov-2025 9:07 PM
नया रायपुर के उपरवारा में  कार दुर्घटनाग्रस्त, हताहत नहीं

रायपुर, 6 नवम्बर। नया रायपुर के  उपरवारा में गुरुवार शाम एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कार क्षतिग्रस्त हुई है।  फ्रंट व्हील के पास के कार के बोनट का हिस्सा  चपेट गया है। और कार की ठोकर से स्ट्रीट लाइट के पोल गिरे हैं। यह दुर्घटना,उपरवारा के लालबत्ती चौक के पास हुई।

ड्राइवर और हेल्पर को कोई चोट नहीं पहुंची। 
इस घटना का वीडियो बनाने वाले से कार चालक ने कहा कि कार चल नहीं रही थी उड़ रही थी। नशे में चूर ड्राइवर ने कहा कि कल ही एयर शो देखा न आप लोगों ने। वैसे ही लैंड यहीं करवा दिया। शराब के नशे में होने की बात पूछने पर उसने इनकार करते हुए इशारा किया कि उसने चरस का नशा किया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट